मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर औट के पास एक वॉल्वो बस पहाड़ी से गिर रही चट्टानों की चपेट में आ गई। इस हादसे में बस को नुक्सान हुआ है। गनीमत ये रही कि दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गए। चट्टानें गिरने से एनएच पर यातायात काफी समय तक ठप रहा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे अचानक औट के पास पहाड़ी से भारी चट्टानें गिर गईं। इस बीच यहां से गुजर रही वॉल्वो बस भी चपेटया में आ गई। सड़क बंद होने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और बस निकालने में जुट गए।
बताया जा रहा है कि सैलानियों से भरी बस मनाली से दिल्ली की तरफ जा रही थी। औट के पास जब अचानक पत्थर गिरना शुरू हुए तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। इतने में राहगीर मदद के लिए पहुंचे और सभी सवारियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हालांकि अब एएसपी पुनीत रघु ने मार्ग बहाली की पुष्टि कर दी है। बता दें कि कुल्लू-मंडी फोरलेन निर्माण कार्य में भारी बारिश के चलते काफी दिक्कतें आ रही है। बारिश के कारण कभी भी लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है।