Follow Us:

मंडी: पुलिस ने चंडीगढ़ से धर दबोचा उदघोषित अपराधी

सचिन शर्मा |

पीओ सेल मंडी ने एक और उदघोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने वर्ष 2002 में दर्ज हुए लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने के मामले में एक उदघोषित अपराधी को चंडीगढ़ के धनास से धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार आरोपी सोहन सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी घर क्रमांक 155-ए,सेक्टर 30-ए चंडीगढ़ के खिलाफ वर्ष 2002 में आईपीसी की धारा 279 व 337 का मामला बल्ह पुलिस थाना में दर्ज हुआ था।

वहीं, यह मामला जेएमआईसी मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और सोहन सिंह लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर वर्ष 2008 में अदालत ने सोहन सिंह को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था।

वहीं पीओ सेल मंडी को सोहन सिंह का अंबेडकर नगर कालोनी, धनास,चंडीगढ़ में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पीओ सेल टीम एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी व कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने धर दबोचा है। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को बल्ह पुलिस थाना के हवाले कर दिया गया है।