Follow Us:

मंडी: चोरी के सामान के साथ पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

बीरबल शर्मा |

बल्ह पुलिस थाना की टीम ने कई चोरियों में संलिप्त चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचने में सफलता पाई है। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान योग राज (25) पुत्र हेम राज निवासी गांव रठोहा चुनाहन, हैप्पी चौधरी (23) पुत्र वीर सिंह निवासी गांव कुम्मी बल्ह और अमित उर्फ समीर (23) पुत्र मलकीयत सिंह निवासी गांव कुम्मी बल्ह के तौर पर हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले एक महीने से हो रही इन चोरियों को लेकर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो उसे एक चोर गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली। 26 दिसंबर को नलसर से एक लैपटॉप और एक मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज थी, 7 जनवरी को रठोहा से खाना बनाने वाले बर्तनों की चोरी हुई थी और 8 जनवरी को पाली से एक कैमरा और पांच मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने जब जाल बिछाया तो इसमें तीन युवकों को चोरी के माल के साथ दबोचा गया है।

उन्होंने बताया कि चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा, 8 मोबाइल और बड़ी मात्रा में खाना बनाने के बर्तन बरामद किए हैं। बरामद माल की कीमत लगभग सवा तीन लाख है। पुलिस के अनुसार इसमें बहुत सा सामान ऐसा है जिसकी शिकायत दर्ज नहीं है। ऐसे में इस माल के असली मालिकों को भी चोरों से पूछताछ के बाद सूचित किया जाएगा। पुलिस इनका अदालत से रिमांड मांग कर कड़ी पूछताछ करेगी ताकि अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सके।