सुंदरनगर पुलिस ने एक चरस तस्कर को 2.369 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोड़वेज की बस से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप कौशिक (31) पुत्र भगवान निवासी जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर टीम हेड कांस्टेबल ललित कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर स्थित पुंघ पर नाका लगा रखा था। पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर आ जा रहे वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मंडी की ओर से एक पंजाब रोडवेज की बस मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी। चैकिंग के दौरान बस सवार एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान पुलिस ने बस में सवार युवक के बैग से 2.369 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि कल आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।