<p>मंडी के अंतर्गत पड़ते सुंदरनगर के हराबाग में एनएच-21 पर टेंपो और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। हादसा शुक्रवार देर रात के समय पेश आया है।</p>
<p>जानकारी के अनुसार देर दो व्यक्ति पिकअप नंबर एचपी 24 सी 0787 में सवार बिलासपुर से कमरुनाग मेले में शिरकत करने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही जीप हराबाग के समीप पहुंची तो इसी बीच कुल्लू से शिमला की तरफ जा रहे एक टेंपो नंबर एचपी 65 ए 0174 ने पास लेने के चक्कर में जीप को जोरदार टक्कर मार दी और दोनों गाड़िया सड़क पर पलट गई ।</p>
<p>हादसे में जीप में सवार दो व्यक्तियों सहित टैम्पो में सवार चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया जहा उन का उपचार चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सलापड़ चौकी व सुंदरनगर थाना से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच हालात का जायज़ा लिया और घटना की जांच शुरू की। लापरवाही से वाहन चलाने पर टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू की ।</p>
<p>गौरतलब है कि शनिवार को मंडी जिला के प्रसिद देव कमरुनाग का सुराहली मेला मनाया जा रहा है और जीप में सवार दोनों व्यक्ति मेले में शिरकत करने कमरुनाग मंदिर जा रहे थे। वहीं दोनों हरबाग के समीप दुर्घटना का शिकार हो गए । गनीमत यह रही कि कमरुनाग देवता के आश्रीवाद से दोनों के साथ कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । टेंपो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है । घटना की गहनता से जांच जारी है।</p>
<p> </p>
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…
BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…
CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…