Follow Us:

मंडी: स्थानीय लोगों ने बचाई ब्यास में डूबते व्यक्ति की जान

नवनीत बत्ता |

जिला मंडी के संधोल के बडोर शहर में ब्यास में डूब रहे एक व्यक्ति को स्थानीय युवकों ने बचा लिया। पुलिस ने व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवाया है। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

दरअसल नवरात्रों के समापन के बाद संधोल और इसके आस पास के क्षेत्र के लोग ब्यास में रली विसर्जन करने पहुंचे। रली का विसर्जन करने के बाद जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के हलेड़ निवासी 40 साल के सुभाष चंद पुत्र मदन लाल नहाने के लिए ब्यास में उतर गया। संतुलन खो देने से वह पानी के तेज बहाव के साथ गहराई में पहुंच गया। सुभाष को डूबते देख वहां खड़े नलवाड मेला देखने आए युवकों अंकु राणा निवासी बजार हमीरपुर और रमन जसरोटिया निवासी हड़ोट कांगडा ने ब्यास में छलांग लगा कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सेना के दोनों युवाओ ने युवक को निकाल कर पेट से पानी निकाला और हर्ट पम्पिंग कर युवक को होश में ले आए। जिसके बाद तत्काल ही युवक को नागरिक चिकित्सालय संधोल पहुंचाया गया।

मौके पर चौकी प्रभारी बलजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।