मंडी जोनल अस्पताल में कार्यरत रिटायर सैनिक व वर्तमान में अस्पताल कर्मचारी के बैंक खाते से हैकर ने खाता हैक कर चालीस हजार रुपए निकल लिए। जोनल अस्पताल में सेक्युरीटी में काम करने वाले पूर्व सैनिक को इस बात का पता तब चला जब वह अपनी गाड़ी की इन्शयोरेंस करवाने के लिए बैंक से पैसे निकालने गया। उसने बताया कि उसके खाते में 50 हजार रुपए थे। मगर तब तक उसके खाते से 40,000 रूपए निकाल लिए गए थे और उसके खाते में सिर्फ 10000 ही बचे थे।
इस बात का इल्म होने पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक को दी । बैंक अधिकारी ने खाता चेक करने पर बताया कि यहां से कोई विड्रॉल नहीं हुई है। जबकि पुलिस में भी उक्त व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पूर्व सैनिक पवन कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को उसके दो खातों से दस-दस हजार रूपए निकाले गए हैं। जबकि 13 जनवरी को फिर एक खाते से बीस हजार निकाले गए।