मंडी जिला के गोहर थाना के तहत गांव डल में एक नेशेड़ी पोते द्वारा दादी की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पोते के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय निखिल सोमवार सुबह 7 बजे के करीब अपनी दादी भूमा देवी (65) के कमरे में गया और दादी से पैसे मांगने लगा। दादी के मना करने पर निखिल गुस्से में आकर दादी से झगड़ा करने लगा। इतने में पोते निखिल ने गुस्से में दादी को धक्का देकर निचे गिरा दिया और कमरे में पड़े ड्रेसिंग टेबल के टूटे शीशे का टुकड़ा उठाकर दादी के सीने में घुसा दिया। इससे दादी की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक दादी बाल विकास परियोजना विभाग से बतौर सेवादार रिटायर्ड हुई थी और परिवार की मुखिया थी। दादी हर महीने अपनी पैंशन से पोते को जेब खर्च देती थी। निखिल नशे के दलदल में फंसा था और हाल ही में वह नशे की खेप के साथ भी पकड़ा गया था और जमानत पर था। आज भी वह नशा खरीदने के लिए दादी से पैसों की मांग कर रहा था। लेकिन दादी को उसके कारनामों का पता चल चुका था जिस कारण उसने पैसे देने से मना कर दिया और निखिल ने गुस्से में आकर दादी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर गोहर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है।