Follow Us:

मंडी: नेशनल हाईवे-21 पर हेरोइन और चरस सहित युवक-युवती गिरफ्तार

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। नशा तस्करी के मामलों में ल़ड़कियां भी पीछे नहीं है। एक ऐसा ही मामला मंडी में सामने आया है। जहां सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर पुलिस ने हेरोइन और चरस के साथ कार में सवार युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में नाकाबंदी कर सुंदरनगर पुलिस थाना के मुख्य आरक्षी गिरधारी लाल के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक कार की जांच में उसमें सवार मंडी जिले के दरवाथू, डाकघर लोहारा निवासी कशिश कुमार पुत्र रोशन लाल और सुंदरनगर के महादेव निवासी आकांक्षा पुत्री नवीन सेन के कब्जे से 0.600 मिलीग्राम हैरोइन और 1.500 मिलीग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांज शुरू कर दी है।