किन्नौर जिला में एक बार फिर कुदरत ने अपना कहर बरपाया है। यहां भावानगर में ज्यूरी रोड पर निगोसारी और चौरा के बीच पहाड़ी दरकने से भारी नुकसान की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक HRTC बस, टिप्पर और कई हल्के वाहन पहाड़ी से गिरते मलबे की चपेट में आ गए हैं। बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। ऐसे में बड़े पैमाने पर जान माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर 12.45 के करीब पेश आई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना के संबंध में सूचना मिली है राहत वचाब कार्य के लिए टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। बस में कई लोगों के सवार होने की सूचना है। इन सभी के लैंडस्लाइड में दबे होने की खबर सामने आ रही है जो एक बेहत दुखद घटना है। उन्होंने बताया कि अभी भी घटनास्थल पर पत्थर गिर रहे हैं। जिस कारण से राहत बचाव कार्य शुरू करने में प्रशासन और पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।