Follow Us:

कुल्लू: जहरीली घास खाने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत

गौरव |

कुल्लू जिला के शिरढ क्षेत्र में 100 से अधिक भेड़-बकरियों की जहरीली घास खाने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पशु पालन विभाग के डॉक्टरों की टीम जांच करने के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार भेड़ पालक अपनी भेड़ बकारियों को हिमरी जोत पर चराने ले गए थे। जहां भेड़ बकरियों की जहरीली घास की बजह से आचानक मौत होने लगी।

लगातार हो रही भेड़ बकारियों की मौत से भेड़ पालकों को काफी नुकसान हो रहा है। भेड़-बकारियों की मौत दो अलग-अलग स्थानों पर हुई है। अभी तक 60 भेड़-बकरियों की गिनती हो चुकी है, जबकि दूसरे स्थान पर मरी भेड़-बकरियों की गिनती करना अभी बाकी है।