जिला मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत रविवार को चार लोगों को चरस समेत धर दबोचा है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस टीम पधर झटिंगरी और कुफरधार के बीच गश्त में थी तो दो लडक़े रेनशेल्टर में बैठे थे। जिनके पास पीठू बैग था। पूछताछ करने पर इन दोनों ने अपना नाम हरी सिंह पुत्र शूभू राम निवासी तेरंग डाकघर थल्टुखोड़ तहसील पधर जिला मंडी बतलाया। जब पीठू बैग चैक करने पर चरस 1.004 किलोग्राम पाई गई। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। दोनों को गिरफ्तार किया गया।
उधर बल पुलिस ने एनएच 21 नाता लगा रखा था नाके के दौरान पुलिस ने एक डिजायर कार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान डिजायर कार से 4.078 किलोग्राम चरस बरामद की गई। चरस तस्करों की पहचान खूब राम और सुनील निवासी मंडी के तौर पर हुई है। यह दोनों चरस तस्कर इस खेप को बड़े शहर में लगाना चाहते थे मगर उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए और पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चरस तस्करों को हिरासत में ले लिया है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी ने की है।