Follow Us:

नाहनः SIU पुलिस टीम ने किया जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मनोज धीमान |

जिला नाहन की एसआईयू पुलिस टीम ने जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है की एसआईयू नाहन की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खाला क्यार से कोटी धीमान रोड़ पर तीन व्यक्तियों को जंगली जानवरों के अंगों सहित दबोचने में सफलता प्राप्त की है।

इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 51-53/1972 वाइलड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के अधीन पुलिस थाना रेणुका में मामला पंजीकृत करके आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने यह खालें किस तरह से प्राप्त की और इन खालों को बेचने आदि की क्या योजना है। इसके साथ-साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों के साथ और कौन-2 लोग शामिल हैं ।

अपराधियों के में से बलबीर सिंह पुत्र मेहर सिंह उम्र 49 साल और दूसरा अरोपी नारायण सिंह पुत्र रूप सिंह उम्र 38 साल तीसरा अरोपी जीवन सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 42 साल ये तीनो अरोपी सिरमौर के निवासी है। इन अरोपीयों तीनों के कब्जे से तेंदुए की 4 खालें बरामद की गई हैं, इसमें से तीन खालें व्यस्क तेंदुए की और एक तेंदुए के शावक की हैं।