बिलासपुर में शुक्रवार देर रात से हो रही प्रदेशभर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लैंडस्लाइड से हिमाचल के कई सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं, जिसके चलते यातायात ठप हो गया है। बिलासपुर के शक्तिपीठ नैना देवी में पिछले 30 घंटों से भारी बारिश का क्रम जारी है, जिस वजह से नैना देवी मेन बस स्टैंड सड़क मार्ग पर भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हुआ है। लैंडस्लाइड से नैना देवी सड़क मार्ग बंद हो गया है। वहीं, नैना देवी से भाखड़ा सड़क मार्ग भी ठप पड़ा हुआ है, जिससे मां के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्वालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग की मशीनरी और कर्मचारी सड़क मार्ग को खोलने के लिए जुटे हैं। विभाग का कहना है कि मौसम साफ होते ही दोनों सड़क मार्गों को खोल दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फरबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है।