कोटखाई गुड़िया मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को CBI गुजरात ले गई है। गुजरात में इन सभी से सच उगलवाने के लिए इनका नार्को टेस्ट करवाया जाएगा। गौरतलब है कि CBI ने आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट से मंजूरी मांगी थी। इस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद इन सभी को गुजरात ले जाया जा रहा है। नार्को टैस्ट के बाद CBI इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।
गौरतलब है कि कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस में पुलिस ने कुल छह आरोपी गिरफ्तार किए थे, जिनमें से एक की कोटखाई थाने में संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई है। इसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था। CBI ने कोटखाई मामले में दो केस दर्ज किए हैं, जिसमें एक गुड़िया की रेप के बाद हत्या करने का है औऱ दूसरा पुलिस कस्टडी में आरोपी सूरज की हत्या का है। सीबीआई इन दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है। स
गौरतलब है कि सूरज की हत्या के मामले में सीबीआई ने आईजी समेत आठ अधिकारी गिरफ्तार किए गए थे और इन सभी से दिल्ली में पूछताछ भी की गई। गुरुवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सभी गिरफ्तार पुलिस वालों 21 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।