भुंतर में 8 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या करने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) और हाईकोर्ट (HC) ने लिया कड़ा संज्ञान लिया है। NHRC और HC ने पुलिस से 4 दिन में रिपोर्ट मांगी है। पुलिस से इस मामले में 5 जुलाई को जवाब मांगा था, लेकिन पुलिस नाकाम रही।
पुलिस की इस नाकामी के चलते अब लोग मामले की जांच CBI से करवाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि, 3 महीने से इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस किसी भी हत्यारे को पकड़ नहीं पाई है। किसान बचाओ हिमाचल बचाओ अभियान देस राज शर्मा ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच को लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, केंद्रीय मानवाधिकार आयोग अनुसुचित जाति जनजाति आयोग, पुलिस महानिदेशक, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर दोषियों को फांसी की सजा की मांग की थी।
गौरतलब है कि कुल्लू जिला के भुंतर की झुग्गी बस्ती की दूसरी कक्षा में पढ़ रही 8 वर्षीय बच्ची के साथ 29 अप्रैल को रेप कर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार पुलिस ने कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठ थे। इसके बावजूद मामले में पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ नहीं पाई थी। इससे पीड़ित परिवार और लोगों में रोष है।