ऊना के डंगोली में बिजली विभाग की लापरवाही से एक ही परिवार के दादा-पोते की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डंगोली निवासी तारा चन्द शाम को अपने खेतों में घास लेने गया था। जब काफी अंधेरा होने के बाद भी तारा चंद घर वापिस नहीं आया तो उसका पोता 22 बर्षीय सुखविंदर अपने दोस्तों के साथ अपने दादा को ढूंढने खेतों की तरफ गया जैसे उसका पांव खेतों में खड़े पानी में पड़ा वो करंट की चपेट में आ गया।
उसके दोस्तों ने तुरंत लकड़ी की मदद से उसे निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने सुखविंदर को मृत घोषित कर दिया इसके बाद जब गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उसी क्षेत्र में सुखविंदर के दादा का भी शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की माने तो घटनास्थल पर 33 केवी की लाइन टूट कर एलटी लाइन से टकराती हुई खेतों में गिरी थी जिस कारण यह हादसा हुआ प्रतीत होता है।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। विभाग के अधिकारीयों की माने तो इस इलाके से पहले भी 33 केवी की लाइन चोरी हुई है और ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने तार से छेड़छाड़ की है जिस कारण यह तार टूटी है।
वहीं एएसपी ऊना विनोद कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा करने के साथ ही स्थानीय लोगों से भी मामले को लेकर पूछताश की है। एएसपी विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है वहीं मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है।