ऊना पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की एसआईयू टीम ने रक्कड़ कालोनी में एक नाइजीरियन युवक से 70.82 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। नाइजीरियन से पकड़ी गई नशे की खेप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख के करीब बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम को वीरवार को सूचना मिली कि रक्कड़ कालोनी की ग्रीन एवेन्यू के समीप एक नाइजीरियन युवक घूम रहा है, जिस पर टीम ने प्रभारी विकासदीप की अगुवाई में तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रीन एवेन्यू के पास दबिश दी और नाइजीरियन युवक की शक के आधार पर तलाशी ली। तालाशी के दौरान उससे 70.82 चिट्टा बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर युवक ने अपनी पहचान वेजुडिके निवासी नाइजरिया के रूप में बताई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जांच के दौरान आरोपी के पास से पासपोर्ट और अन्य विदेशी दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं। पुलिस ने आरोपी नाइजीरियन के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम और फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।