Follow Us:

नोयडा में शराब तस्कर से बरामद की 320 शराब की पेटियां

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राजधानी दिल्ली के साथ लगते नोयडा में पुलिस ने आज एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 96 के पास एक ट्रक को जांच के लिए रोका। इस ट्रक में धान की बोरी के नीचे छुपाकर हरियाणा मार्का की 320 पेटियां शराब रखी गई थी, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के पानीपत निवासी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में तस्करी की शराब बेचने जा रहा था।

राजस्थान में कार पलटने से 2 की मौत, 2 घायल

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक कार नीलगाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई जिससे दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि मरीजों के शिविर से लौट रही निजी अस्पताल की एक कार गुंजासरी गांव के पास नीलगाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे कार में सवार सलीम (30) और मुकेश (29) की मौत हो गई जबकि उषा और रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में कार चालक राजेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337 और 304 (ए) के तहत मामला दर्ज़ कर जांच की जा रही है।