देश के अन्य राज्यों में चोटी कटने की घटनाओं के बाद अब हिमाचल में भी बाल कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को पालमपुर के सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंतेहड़ पंचायत में छात्रा के बाल कटने पर गांव में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि पंतेहड़ वार्ड नंबर 6 की रहने वाली अंकिता शनिवार को स्कूल से घर आई और उसके बाद वह सो गई, ऐसे में इसी दौरान उसके बाल कट गए। जानकारी के मुताबिक लड़की के बाल कटने की घटना शाम 4 बजे के करीब हुई बताई जा रही है। जब वह सोकर उठी तो उसके कटे हुए पड़े थे जिस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान गांव के सभी लोग एकत्रित हो गए तथा अफरा-तफरी मच गई। इस संदर्भ में पुलिस को सूचना दी गई। इस बारे में थाना प्रभारी ओ.पी. ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं, इसी तरह का दूसरा मामला नाहन के साथ लगते बनकलां में 35 साल की महिला की चोटी कटने का मामला सामने आया है। इस बार नाहन शहर से करीब दस किलोमीटर दूर बनकला गांव में महिला कला देवी की चोटी कटी है। इस घटना के बाद महिला सदमें में है। बता दें कि सिरमौर जिला में बाल कटने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो मामले पावंटा साहिब में भी सामने आ चुके हैं। शनिवार सुबह 11:00 बजे के आसपास कलादेवी को बाल कटने की भनक उस समय लगी जब वह कंघी करने लगी। इसके बाद महिला अचेत हो गई। इसके बाद महिला को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। शाम के वक्त महिला की हालत स्थिर हो गई थी, लेकिन वह अभी भी सदमे से उबर नहीं पा रही है।