सीबीआई कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर से जुड़े लॉकअप सूरज हत्याकांड मामले में पांच दिन रिमांड के बाद तत्कालीन एसपी डी डब्ल्यू नेगी को सीबीआई ने आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने कोर्ट में फिर पांच दिन रिमांड की मांग की जिसको देखते हुए कोर्ट ने नेगी के रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। फिलहाल कोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई को टाल दिया है। लेकिन, मंगलवार को कोर्ट कुछ अहम फैसला ले सकता है।
एसपी नेगी ने कोर्ट को बताया कि पांच दिन के रिमांड में सीबीआई ने दिल्ली में मात्र उनसे पांच मिनट पूछताछ की वह भी गुड़िया मामले में ऐसे में अतिरिक्त रिमांड मांगना उचित नहीं है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद सीजेएम ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और 21 नवंबर के लिए सुनवाई टाल दी है।
गौरतलब है कि बीते 16 नंवबर वीरवार को ही डी डब्ल्यू नेगी को सीबीआई ने हिरासत में लिया था। इसके बाद सीजेएम की अदालत ने उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था औऱ सीबीआई नेगी को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई थी। कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले की जांच के लिए सबसे पहले डी डब्ल्यू नेगी ही मौके वारदात पर पहुंचे थे। उसके बाद से मामला सुलझने के बजाए उलझता ही चला गया।
सूरज की थाने में हत्या हुई उसके बाद कोटखाई थाने तक को जला दिया गया। अब आईजी समेत आठ पुलिसकर्मी और अब एसपी डी डब्ल्यू नेगी सूरज हत्याकांड में सीबीआई के शिकंजे में है। हिमाचल हाइकोर्ट ने इस बाबत चालान पेश करने के लिए 30 नवंबर के समय सीबीआई को दिया है। जबकि गुड़िया रेप मर्डर मामले की स्टेटस रिपोर्ट के लिए 20 दिसंबर का समय दिया गया है।