कोटखाई गैंगरेप-हत्या मामले में प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आदेश दिए हैं कि मामले की जांच अब सीबीआई से करवाई जाएगी। कुल्लू दौरे से लौट रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ठियोग में मचाए गए उपद्रव और सार्वजनिक संपत्ति को किए गए नुकसान की घटना के पीछे राजनीतिक उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है, ताकि किसी के भी दिमाग में किसी तरह का संशय न रहे।
गौरतलब है कि इस मामले में हुई गिरफ्तारियों को प्रदेश की जनता ने फेक करार दिया है। जनता का आरोप है कि पुलिस बेगुनाह लोगों को दोषी बताकर मामला दबा रही है। इसी के चलते शुक्रवार को शिमला की सड़कों पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई और गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी भी की।