Follow Us:

कुल्लू: हादसे के दूसरे दिन बाद भी नहीं मिला लापता व्यक्ति

गौरव |

मणिकर्ण घाटी के शांगना पुल के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति गुरप्रीत लापता हो गया था। सोमवार को गुरप्रीत के ना मिलने के बाद अब जिला प्रशासन  ने उसे ढूंढने के लिए गोताखोर की मदद ली है। प्रशासन  ने सुंदरनगर के गोताखोरों से संपर्क साधा और वे मंगलवार को शाम गुरप्रीत का सर्च अभियान शुरू करेंगे।

हालांकि, घटनास्थल से थोड़ी दूर पार्वती नदी में वाहन का कुछ हिस्सा दिखाई दे रहा है। जिसे बाहर बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाल दी गई है। फिलहाल, पुलिस औऱ प्रशासन की परेशानी का कारण गुरप्रीत की लापता होना है, जिसके लिए अब गोताखोर नदी के अंदर जाकर जांच करेंगे।

गौरतलब है कि सोमवार को जालंधर के पर्यटकों से भरी एक गाड़ी क्रूज दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में एक की मौके पर मौत और तीन लोग घायल हो गये थे औऱ एक व्यक्ति गुरप्रीत लापता हो गया था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया था और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन, लापता युवक का सोमवार से कोई अता-पता नहीं चला है।