कुल्लू जिला के पतलीकूहल में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार एएसआई धीरज के नेतृत्व में पतलीकूहल पुलिस का एक दल पतलीकूहल-बड़ाग्रां रोड़ में गश्त पर था। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को 3 किलो 924 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस दल ने मंडी जिला के करसोग निवासी हुकम चंद (38) को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके चलते पुलिस ने हुकम चंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं, दूसरी तरफ कुल्लू के मणिकर्ण के चौंग में दो लाख 12 हजार के गहने और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जलूग्रां के चौंग निवासी प्यारे लाल ने पुलिस में अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि प्यारे लाल की शिकायत के अनुसार उनके घर से दो लाख 10 हजार के सोने के गहने और 2 हजार की नकदी चोरी हुई है।वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है।