अक्सर हम देखते हैं कई बार बड़े-बड़े सड़क हादसे होते हैं और कई बार परिवार सहित लोगों की जान चली जाती हैं। लेकिन कई मौके ऐसे भी होते हैं कि किसी हादसे में इंसान ज़िंदा बच जाता हैं । वीरवार को चंबा के नकरोड में एक पांच साल का बच्चा अपने पिता के साथ अपने लिए बाजार से कपडे लेने आया था। जैसे ही बचा दुकान से बाहर निकला और सड़क पार करने की कौशिश करने लगा। इससे पहले बच्चा कुछ समझ पाता कि एक ओवरस्पीड कार ने बच्चे को इतने जोर से टक्कर मारी मानों सब पल भर में खत्म हो गया हो।
सभी लोग दौड़ते हुए कार के पास आए और कार को ही उठाना चाहा ताकि कैसे न कैसे बच्चे को बचाया जा सके। जैसे ही कार को थोड़ा सा उठाया तो बच्चा सबकी और देख रहा था। लेकिन एक युवक ने बच्चे को उठाकर जल्दी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद छूट्टी दे दी है। क्योंकि बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई थी। जैसे ही बच्चा अस्पताल से वापिस नकरोड पहुंचा तो कई लोगों की आंखें नम थी और सभी कह रहे थे कि "जाखो राखे साइयां मार सके ना कोई "। बताया जा रहा हैं कि बच्चा चुराह विधानसभा क्षेत्र के अतिदुर्गम क्षेत्र आयल बाणतर का रहने वाला हैं। फिलहाल परिवार ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया हैं