जिला कांगड़ा के ज्वाली में एक व्यक्ति से अवैध शराब की बोतलें बरामद करने का मामला सामने आया है। यहां ठाकुरद्वारा में पुलिस ने शराब बेचने वाले एक तस्कर जिसकी पहचान किशोरी नामक के रूप में बताई जा रही है। पुलिस ने उसके घर से 9 बोतल देसी शराब की बरामद की हैं। यह शराब जो कि पंजाब क्षेत्र में बिकने वाली शराब है। ज्ञात रहे कि पहले भी इनके घरों में समय समय पर दबिश दी जाती है और इन पर कार्रवाई भी होती है। लेकिन यह तस्कर कभी भी नशा बेचना बन्द नहीं करते।
हैरानी वाली बात यह है कि जब पॉलिथीन बन्द है तो इनके पास पॉलिथीन आये कहां से हैं। अगर इन पर गहनता से पूछताछ की जाए तो पॉलिथीन बनाने वाली फैक्ट्रियों पर भी नुकेल कसी जा सकती है क्योंकि पॉलिथीन पर्यावरण के लिए हानिकारक है। बहरहाल पुलिस ने शराब बरामद कर कब्जे में लेकर आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।