हिमाचल में दिन-व-दिन नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिमला से सामने आया है। पुलिस ने अपराध के लिए मशहूर बस्ती डाउनडेल में घर में रेड मारी और इस दौरान 0.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस की एक टीम यहां गश्त कर रही थी। साथ ही मामले में दंपति सहित एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया। घर से 1.94 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अजीत के घर पर छापा मारा और चिट्टे के साथ-साथ नगदी भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी अजीत उसकी पत्नी सुमन और एक महिला पार्वती को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अब इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर चिट्टा कहां से लाया गया था। डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा कि चिट्टा के साथ नगदी भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर मामले की जांच कर रही है।