Follow Us:

धर्मशाला तहसीलदार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, शितिर ने लगाया 50 हजार का चूना

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

ऑनलाइन ठगी के मामलों का अक्‍सर आम आदमी ही श‍िकार होते थे। लेक‍िन ह‍िमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज‍िला के मुख्‍यालय धर्मशाला में तैनात एक तहसीलदार भी इस ठगी के श‍िकार हो गए। 28 दिसंबर को एक ठग ने उन्हें एक बैंक का प्रबंधक बताकर नया चिप एटीएम जारी किए जाने के नाम पर उनसे एटीएम का ब्यौरा मांगा। पहले तो तहसीलदार ठग के बताए अनुसार जवाब देते रहे, लेकिन जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने तुरंत फोन काट संबंधित बैंक पहुंचे।

लेकिन 4 मिनट के अंतराल में उनके खाते से ठग 50 हजार रुपये की धनराशि निकाल चुका था। अगर तहसीलदार थोड़ा सा समय और लगा देते तो उनके खाते से और अधिक धनराशि ठग निकाल लेता। वहीं संबंधित बैंक के अधिकारियों ने उनके खाते को फिलहाल बंद कर दिया। ठग ने इसके बाद तहसीलदार की पत्नी व उसकी बेटी को भी फोन किया और उनसे भी एटीएम संबंधी ब्यौरा मांगा, लेकिन इससे पूर्व तहसीलदार की पत्नी व बच्ची से बात हो चुकी थी, इसीलिए वह ठग के झांसे में नहीं आए और वह बच गए।