एटीएम के बाद अब शातिरों ने पेटीएम को ऑनलाइन ठगी का हथियार बना लिया है। ताजा मामला कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव गंदड़ का है। जहां एक शख्स से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविकांत निवासी गंदड़ मरेरा के पास पेटीएम की सुविधा नहीं थी और न ही उसे इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी।
पीड़ित शख्स ने बताया कि एक महिला ने पेटीएम एकाउंट बनवाने में मदद की बात कही थी। एकाउंट बनवाने के लिए पीड़ित ने महिला को आवश्यक दस्तावेज भी दिए थे। पीड़ित शख्स ने कहा कि जब बैंक में कॉपी की एंट्री के लिए गया तो पता चला कि उसके खाते 2 लाख 83 हजार रुपये ट्रांसफर हो चुके हैं।
इसकी शिकायत पीड़ित ने बैंक प्रबंधक, पुलिस चौकी आलमपुर और पुलिस चौकी लम्बागांव में की है। पुलिस थाना लम्बागांव के एसएचओ विपन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति से पेटीएम द्वारा ठगी हुई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।