मंडी हुए दर्दनाक हादसे में बचाव दल ने करीब कुल 48 शवों को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इन शवों में से अधिकांश चंबा-मनाली बस में निकले हैं। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल सवार का शव भी बरामद किया गया है। हालांकि, इन 48 शवों में से अभी तक केवल 32 शवों की शिनाख्त हो पाई है। मृतकों में अधिकाश लोग चंबा और मनाली से हैं।
गौरतलब है कि पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे 154 पर जोगिंद्रनगर से करीब 22 किमी दूर कोटरोपी में पहाड़ दरकने से आए भारी मलबे में सवारियों से भरी एचआरटीसी की दो बसें सड़क समेत मलबे में दफन हो गईं थी।