Follow Us:

भीषण अग्रिकांड में प्रवासी मजदूरों की 30 झुग्गियां चढ़ी आग की भेंट, लाखों का नुकसान

रविंद्र |

ऊना मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी में सोमवार देर सांय को अग्रिकांड में प्रवासी मजदूरों की 30 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई। भीषण अग्रिकांड में प्रवासी मजदूरों की लाखों की संपति जलकर राख हो गई है।  आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो पाया है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिस पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मश्क्कत करके आग को बुझाया। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लालसिंगी स्थित प्रवासी मजदूरों की झुगियों में सोमवार देर सांय करीब 8 बजे अचानक ही आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की प्रचंड लपटों को देख स्थानीय लोग आग बुझाने को दौड़े लेकिन आग को बुझाने में असफल रहे। अग्रिकांड में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां,  साइकिल, टीवी, घरेलू सामान, नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। मामले की सूचना अग्रिशमन केंद्र ऊना को दी गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।