जिला कुल्लू में भुंतर के पास हुए राफ्ट हादसे के मामले में राफ्ट मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 सितंबर को भुंतर एयरपोर्ट और बजौरा के बीच में ब्यास नदी में एक राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई थी और इस राफ्ट में गाइड के साथ 10 लोग सवार थे। पुलिस ने हालांकि गाइड को घटना के बाद गिरफ्तार कर दिया था लेकिन मामले में अब राफ्ट मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी उसका ना तो लाइसेंस था और ना ही उस राफ्ट की इंश्योरेंस की गई थी।
इसके अलावा जो गाइड मई माह में एक राफ्ट को दुर्घटनाग्रस्त कर चुका था जिसमें एक पर्यटक महिला की भी मौत हुई थी उसके बावजूद भी राफ्ट मालिक ने इस गाइड को बिना लाइसेंस और बिना बीमा की हुई राफ्ट को उसके हवाले किया था। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में उक्त मालिक दिनेश कुमार पुत्र शादी लाल निवासी शाला भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इससे पहले पुलिस ने हादसे के दौरान ही गाइड को गिरफ्तार कर लिया था। ब्यास नदी में अवैध रूप से पर्यटन एडवेंचर गतिविधियों लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि बाहरी राज्यों से आले वाले पर्यटकों की जिंदगी के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके और व्यक्ति अनमोल जाने ना जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 304 के तहत राफ्ट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।