प्रदेश में बरसात का कहर जारी है जिस कारण सड़क मार्ग लगातार बंद हो रहे है। आज भी कुल्लू की सैंज घाटी को जोड़ने वाली सड़क भारी बारिश के चलते बंद हो गई है। लारजी से सैंज सड़क मार्ग पर तलाडा के पास शुक्रवार सुबह के समय पागल नाले में बाढ़ आ गई। जिस कारण नाले का सारा मलबा सड़क पर जमा हो गया। मलबे के कारण सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गई और दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं।
सड़क के बन्द होने के कारण सैंज घाटी से सब्जियां लेकर जा रहे वाहन भी फंस गए है। किसान मेहर चंद ने बताया कि वो सुबह सब्जियां की गाड़ी लेकर टकोली सब्जी मंडी की तरफ जा रहा था कि अचानक नाले से भारी मलबा बहकर सड़क पर आ गया। जिस कारण सब्जियों की दर्जनों गाड़ियां फंस गई है। किसान समय पर सब्जी मंडी नही पहुंच पाए जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। वही, सूचना मिलते ही प्रशासन ने सड़क को बहाल करने के लिए मशीनरी भेज दी है। इस दौरान बाराती भी फंस गए और उन्हें पैदल ही घर तक पहुंचना पड़ा।