Follow Us:

कांगड़ा में संदिग्ध हालत में मिला पंचायत प्रधान का शव, आत्महत्या की आशंका

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पंचायत प्रधान का शव संदिग्ध हालात में मिला है. फंदे पर लटके प्रधान का शव मिलने के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्चे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना कांगड़ा के तहत यह मामला सामने आया है. कांगड़ा की तरसूह पंचायत के प्रधान की संदिग्‍ध हालात में मौत हुई है. सूत्रों के मुताबिक प्रधान अंकुश धीमान ने आत्महत्या की है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए जांच कर रही है.

घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली, पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंच गई और मामले की पड़ताल की. पहले चर्चा चली थी कि हत्या की गई है, लेकिन पुलिस टीम ने पाया है कि प्रथम दृष्‍टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.

पंचायत प्रधान अंकुश का शव घर से थोड़ी दूर पर मोबाइल टावर पर फंदे पर मिला है. जब स्थानीय लोंगों ने शव को पेड़ से झूला हुआ देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, प्रधान अंकुश धीमान ने आत्महत्या की है या हत्या है यह जांच का विषय बन गया है.