गुरु की नगरी पांवटा साहिब के अंतर्गत शुक्रवार को भोज में इन दिनों तेंदुए का आतंक ऐसा छा रहा है कि लोगों को घर में रहना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल गुरूवार रात शिवा गांव में एक तेंदुए ने गरीब किसान के पशु को खाकर मौत के घाट उतार दिया। जिससे इस गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों को अपना खतरा सता रहा है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र के लोग जंगलों में घास लेने के लिए जाते हैं।
ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सताना शुरू हो गया है। प्रशासन का अभी तक कोई भी पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत करने पर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता को अधिकारियों पर काफी रोष है।
उधर डी एफ ऑफ कुणाल से बात की तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में पहली बार आया है इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और लोगों के इस गंभीर विषय का समाधान किया जाएगा।