Follow Us:

पांवटा-साहिब: भूस्खलन होने से NH 707 का बड़ा हिस्सा धंसा, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप

नवनीत बत्ता |

नेशनल हाईवे-707 पर रविवार सुबह भूस्खलन होने से सड़क का बड़ा हिस्सा ही पूरी तरह धंस गया। भूस्खलन होने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। हादसा पांवटा-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर सतौन के पास पेश आया है। भूस्खलन होने से सतौन के पास 200 मीटर का हिस्सा नेशनल हाईवे से दर्जनों फीट की गहराई तक कट चुका है।

घटना की सूचना मिलते ही नाहन नेशनल हाईवे मंडल के अधिशासी अभियंता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके का जायजा लिया। नेशनल हाईवे नाहन मंडल के अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, वहां पर देखा कि सतौन के समीप करीब 150 से 200 मीटर का हिस्सा लगातार धंस रहा है। साथ ही पहाड़ी से पत्थर भी गिर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जब तक यह हिस्सा धंसना बंद नहीं होगा, तब तक मार्ग को बहाल करने का कार्य नहीं किया जा सकता, क्योंकि ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं। वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सतौन के समीप से गिरि नदी से होते हुए करीब एक किलोमीटर का मार्ग बनाने का प्रयास किया जा रहा है। देर शाम तक ही छोटे वाहनों के लिए गिरि नदी से होते हुए मार्ग बहाल किया जाएगा।