पांवटा साहिब में शिलाई मार्ग पर सतौन के पास कच्ची डांग पर बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में पति पत्नी और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा ले जाया गया। जहां दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान करनाल निवासी कर्मवीर उनकी पत्नी पूजा, बेटी वंशिका (3) और अर्चिता (5) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कर्मवीर का परिवार बाइक पर सवार होकर करनाल से सतौन अपने रिश्तेदार के यहां आए थे और हादसे के समय वह अपने घर करनाल वापस लौट रहे थे। इसी बीच पांवटा सहिब से शिलाई की तरफ जा रही निजी बस नंबर एचपी 17 A 4210 के बीच कच्ची ढ़ांग के पास दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपत्ति और उनकी दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए पांवटा अस्पलात लाया गया जहां से प्रथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है।