Follow Us:

पटना ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

रविंद्र, ऊना |

पटना में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले ऊना के जोह गांव के सैनिक प्रवीण कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ शुक्रवार को कर दिया गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों को प्रवीण को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर, तहसीलदार मनीष चौधरी, एएसआई तरसेम सिंह, कार्यकारी चौकी इंचार्ज पुष्पिंद्र सिंह ने पुष्पचक्र से श्रद्धांजलि दी और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस के हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल मंगत राम , शौनिक व संजय आदि पर आधारित पुलिस टीम ने शोक सलामी दी।

गौरतलब है कि जोह गांव का सैनिक प्रवीण कुमार अरुणाचल प्रदेश में सीमा सड़क संगठन में तैनात था। वहीं से घर छुट्टी आते समय गत सोमवार को पटना में किसी हादसे का शिकार हो गया और वहीं उसकी दुखद मौत हो गई। प्रवीण कुमार पटना रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेन से गिर गया था। सैनिक प्रवीण कुमार का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया।