Follow Us:

सरकारी राशन में हेराफेरी करते रंगे हाथों दबोचे, केस दर्ज़

रविंद्र ऊना |

ऊना के हरोली के तहत एक सरकारी राशन की दुकान में पुलिस ने राशन के साथ हेराफेरी करने पर कुछ लोगों को रंगे हाथ दबोचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार हरोली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि हरोली में सरकारी राशन डिपो में टेम्पो में आये सरकारी राशन के साथ कुछ लोग छेड़छाड़ कर रहे है।

इस पर पुलिस ने जब दबिश दी और स्टॉक की जांच की तो उसमें से 8 बोरी गेंहू, 3 बोरी चावल, 4 बोरी चीनी और प्रत्येक बोरी से 50-50 किलोग्राम चीनी कम निकली। पुलिस ने मामले में टेम्पो चालक योगा, वरिंदर और हेल्पर रामजी दास के खिलाफ मामला आईपीसी की धारा 406 के तहत दर्ज़ कर लिया है। बताया जा रहा है कि टेम्पो चालक सहित अन्य आरोपी मौका से फरार चल रहे है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।