हिमाचल में दिन-व-दिन नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों को कम करने के लिए पुलिस हर दिन नाके लगा कर नशे पर रोकथाम लगाने की कोशिश कर रही है। जिला बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने एक व्यक्ति को 164 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान सदर निवासी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा टीम के मुख्य प्रभारी आरक्षी सुरेंद्र कुमार, आरक्षी बाबू राम और आरक्षी प्रदीप कुमार गत दिवस बरोग के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ठोडू की तरफ से पैदल आ रहा था। जब पुलिस कर्मियों ने गाड़ी रोक कर उस व्यक्ति से बात करने की कोशिश की तो वह व्यक्ति पुलिस कर्मियों को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने भागते हुए व्यक्ति को कुछ दूरी पर दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति के पास से एक कैरी बैग बरामद किया गया जिसमें चरस रखी हुई थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है।