जिला कांगड़ा में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां छेड़े नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना इंदौरा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान भारी मात्रा में एक व्यक्ति को नशे की खेप के साथ काबू किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर ने बताया कि थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया अपनी टीम सहित इंदौरा मोड़ के पास सुरजपुर खड्ड के पास पहुंची तो उस दौरान एक व्यक्ति जो कि खड्ड के किनारे पर एक बैग को पकड़कर बैठा हुआ था। जब गश्त कर रही पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति के पास पहुंची तो वो व्यक्ति हाथ में पकड़े बैग को सड़क के किनारे फैंक कर भागने लगा।
जब उक्त व्यक्ति को पकड़कर बैग की तलाशी ली गई तो उस बैग से मौके पर एक प्लास्टिक के पॉलीथिन में रखी 1 किलो 734 ग्राम भुक्की और 99 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान नासिर पुत्र प्यारा राम निवासी छन्नी बेली के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने डमटाल थाना में मामला दर्ज़ करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।