Follow Us:

कुल्लूः 108 एंबुलेंस कर्मचारी से मारपीट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

नेशनल एंबुलेंस सर्विस 108 सेवा के कर्मचारी के साथ मारपीट करने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर शाम को 108 आपात सेवा पर जिला कुल्लू में बंजार के पुजाली से मरीज को अस्पताल बंजार लाने के लिए फोन आया तो 108 ईएमटी डीने राम और पायलट गोपी मरीज को लेने चल पडे़। पुजाली गावं से मरीज को वपिस लाते समय गांव शालाड के पास सड़क पर एक गुरदेव सिंह उर्फ दीप परमार 49 वलवीर गांव पुजाली बंजार द्वारा 108 को रोक कर वोनट पर मारने लगा तभी 108 में सवार ईएमटी डिने राम द्वारा व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा ईएमटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी मरीज व्यक्ति घन्श्याम सिंह की पत्नी जोकि 108 में ही बैठी थी ने उक्त व्यक्ति को समझा बुझा कर साईड किया तो मरीज को लेकर 108 के कर्मचारी बंजार अस्पताल ले आये। 108 के कर्मचारियों द्वारा बंजारअस्पताल में मरीज को ईलाज के दखिल करवाया गया।

जानकारी के मुतबिक 108 ईएमटी द्वारा इस घटना की जानकारी हैड आफिस सोलन फोन द्वारा करवाई गई जिस पर सोलन 108 हैड आफिस ने बंजार थाना को इस बावत सूचना दी और कर्मचारी भी थाना बंजार शिकायत करने गए जिस पर बंजार पुलिस द्वारा आपात सेवा के दौरान बाधा उत्पन्न करने उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कर शनिवार को 12 घंटे से कम समय में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। डीएसपी बंजार ने आमजन से अपील की है कि अगर सरकारी कार्य और आपात समय में कोई भी व्यक्ति कर्मचारी के साथ मारपीट करता पाया जाता है तो उस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएसपी बिन्नी मिन्हास के अनुसार गुरदेव सिंह दीप परमार 49 को 108 कर्मचारी के साथ मारपीट करने पर 341, 353 के तहत मामला दर्ज़ कर गिफतार कर लिया गया है अगामी कार्रवाई की जा रही है