मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के लडभड़ोल के 23 वर्षीय पायलट का पार्थिव शरीर मंगलवार को कोलकाता से उनके पैतृक गांव लाहला लाया गया है। पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ कार्तिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पायलट को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
बेटे के पार्थिव शरीर को देख परिजनों समेत पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। फिलहाल पायलट के मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाएं हैं। बताया जा रहा है कि हेडइंजरी के कारण कार्तिक की मौत हुई है। परिजनों ने कार्तिक के मौत की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की है।
बता दें कि कार्तिक तीन साल पहले ही सीडीएस की परीक्षा पास कर पायलट बने थे। पायलट ऑफिसर कार्तिक ठाकुर हैदराबाद में तैनात थे। इन दिनों वे एक्साइज ड्यूटी पर कोलकाता आए हुए थे. कार्तिक ठाकुर के दादा अमर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार रात कार्तिक के पिता परविंद्र ठाकुर को वायु सेना के अधिकारियों ने फोन कर उन्हें कोलकाता बुलाया गया। फोन पर सूचना मिली थी कि पायलेट कार्तिक ठाकुर की एयर क्रैश में मौत हो गई है। इस घटना से लडभड़ोल क्षेत्र में सन्नाटा छा गया।