Follow Us:

मंडीः टिपर में लदी पाइपें अचानक घुसी HRTC बस में, बाल-बाल बची जान

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला मंडी में एचआरटीसी की बस के दुर्घटना ग्रस्त होने का मामला सामने आया है। यह बस ब्रेहल कमलाह से मंडी जा रही थी जो बस चौकी के पास हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार कमलाह से मंडी के लिए जाने वाली बस सरकाघाट डिपो की बस अपने निर्धारित रूट पर निर्धारित समय से सुबह 6 बजे निकली थी, जो कि टायर पंचर होने के कारण एक घंटा लेट थी जिससे यह लगभग 9:30 बजे चौकी के पास एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। हादसा सड़क किनारे खड़े एक खुले टिपर में लदी पाइपों के कारण हुआ।

बस और टिपर में काफी फैसला था लेकिन पाइप टिपर में खुली रखी होने के कारण जैसे ही निगम की बस टिपर के पास पहुंची तो अचानक सभी पाइपें बस की तरफ एकाएक अचानक मुड गई। जिससे सभी पाइपें बस के अंदर कंडक्टर सीट से ड्राइवर सीट तक घुस गई ड्राइवर टेक चंद ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान झुक कर बचाई और बस एक दम रोक दिया। पाइप ड्राइवर की गर्दन से होती हुई निकली जिससे ड्राइवर की जान भी जा सकती थी। यदि ड्राइवर पाईपों की चपेट में आ जाता तो बस में सवार 35 यात्री भी हादसे का शिकार हो जाते और एक बड़े हादसे को अंजाम मिलता।