Follow Us:

श्रीरेणुकाजी: 84 लाख का फर्जी लोन, PNB बैंक का मैनेजर गिरफ्तार

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में भी पीएनबी बैंक में फ्रॉड होने का मामला प्रकाश में आया है। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत पीएनबी बैंक की पराड़ा शाखा में बैंक लोन में फर्जीवाड़ा किया गया है। मामले में शामिल बैंक मैनेजर और ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपों के मुताबिक बैंक मैनेजर और ठेकेदार ने मिलिभगत करके करीब 84 लाख रुपये का फर्जी बैंक लोन बना लिए। इस बात का खुलासा बैंक मैनेजर के तबादले के बाद हुआ जब केसीसी की रिकवरी नहीं हो पाई।

जानकारी के मुताबिक साल 2016 में ठेकेदार गुरदीत सिंह और बैंक के तत्कालीन शाखा मैनेजर मेहर सिंह ठाकुर ने मिलीभगत करके करीब 50 लोगों के फर्जी केसीसी आवेदन पत्र लोन के लिए तैयार किए। इसके जरिए करीब 84 लाख के फर्जी लोन बनाकर गुरदीत सिंह को ही दिया गया।