Follow Us:

पुलिस के आश्वासन पर गुस्साए लोगों ने खाली किया NH

समाचार फर्स्ट |

पांवटा साहिब की मेलियों मस्जिद पर लगातार हो रहे हमलों से अब मुस्लिम समुदाय में भी आक्रोश भर गया है। इसी कड़ी में सोमवार को समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और  एनएची 72 पर चक्का जाम कर दिया। लोगों को कहना है कि बार-बार शरारती तत्वों द्वारा ऐसा करना माहौल को बिगड़ना है, जो कि इलाके के लिए सही नहीं है।

स्थिति तनावपूर्ण होते देख में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और एसपी रोहित मालपानी तथा एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे। लोगों से तीन दिन के अंदर आरोपियों को पकड़ने के आश्वासन के बाद हाईवे बहाल किया गया और दोनों ओर लगा जाम काफी देर के बाद सुलझाया गया।

ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि 3 दिन के भीतर आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता, तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। बहरहाल, बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार कौन लोग इस शांतिपूर्वक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और किस मकसद से कर रहे हैं…??

गौरतलब है कि मस्जिद में देर रात किसी ने कुरान को फाड़ दिया था और मस्जिद के अंदर आगजनी को भी अंजाम दिया गया था जिसके बाद से लोगो में काफी रोष है।