मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तमलेड गांव के एक 29 वर्षीय युवक को 98 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। चिट्टे की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान दीवान चन्द के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एसआई यूटी टीम ने आरोपी को जाहु-नेरचौक सुपर हाइवे पर बने घर के अंदर से 98 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह विशेष जांच दस्ता मंडी से जाहु की ओर जा रहा था, तभी उनकी नजर आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी। पुलिस ने आरोपी के घर में छापा मार कर 98 ग्राम चिट्टे के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 8880 रुपये बरामद किए।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए प्रधान ग्राम पंचायत पटड़ीघाट और तहसीलदार ब्लड़वाड़ा को आरोपी के घर बुलाया और जांच दस्ते ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने पकड़े हुए चिट्टे को सील बन्द कर दिया ।
एएसपी पुनीत रघु ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।