जिला हमीरपुर पुलिस को सड़क पर पड़े हुए लावारिस बैग से 602 ग्राम चरस बरामद हुई है। हालांकि बड़ी मात्रा में चरस की बरामदगी के बाबजूद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
जानकारी के अनुसार बड़सर पुलिस ने शुक्रवार रात को वाहनों की चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान बड़सर चौक के पास हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों की नज़र सड़क पर पड़े एक बैग पर पड़ी।
जब बैग को उठाकर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 602 ग्राम चरस पाई गई।
आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है किसी गाड़ी या बस में सवार चरस तस्कर नें पुलिस से बचने के लिए ये बैग फेंक दिया हो। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार पुलिस को बड़सर चौक में एक लावारिस बैग से 602 ग्राम चरस बरामद हुई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ करके छानबीन की जा रही है।