प्रेमिका बनी कातिल: पंकज की हत्या कर शव फेंका जंगल में, छह गिरफ्तार

|

  • प्रेमिका ने ही की पंकज की हत्या, कुदाल से किए वार
  • परिवार ने साजिश रचकर शव को जंगल में फेंका, सबूत मिटाने की कोशिश
  • छह आरोपी गिरफ्तार, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट

Panchrukhi Murder Mystery: कांगड़ा जिले के पंचरुखी के सलियाणा गांव में 27 वर्षीय पंकज की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पंकज की हत्या उसकी प्रेमिका नीशू ने की थी। दोनों पिछले सात-आठ साल से रिलेशनशिप में थे। 18 जनवरी को जब नीशू का पति घर पर नहीं था, तो उसने पंकज को बुलाया। किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद नीशू ने कमरे में रखे कुदाल से पंकज के सिर पर चार से पांच वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद, नीशू अपने मायके सलियाणा पहुंची और पिता उत्तम चंद, बहन रजनी और पति शशि कुमार को घटना की जानकारी दी। फिर वे एक शादी समारोह में गए, जहां बहन के पति अजय को भी इस साजिश में शामिल किया गया। शादी से लौटने के बाद, सभी ने मिलकर नागनी-खुंडियां सड़क के पास शव ठिकाने लगाने के लिए स्थान तलाशा। शव को कंबल में लपेटकर रस्सी से बांधा और ज्वालामुखी के सुरानी जंगल में ढांक से नीचे फेंक दिया। साक्ष्य मिटाने के लिए पंकज की जैकेट, चप्पल और रस्सी को जला दिया गया और मोबाइल फोन को तोड़कर अलग स्थान पर फेंका गया।

हत्या में छह लोग गिरफ्तार

पुलिस ने इस हत्याकांड में छह आरोपियों – नीशू, उसके पति शशि कुमार, पिता उत्तम चंद, बहन रजनी, भांजे अभिषेक और जीजा अजय को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कांगड़ा ने बताया कि रजनी, अजय और अभिषेक पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों में आरोपी हैं, जबकि अजय के खिलाफ जिले के कई थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

शव की पहचान से खुला राज

पंकज 18 जनवरी को अपने गांव सलियाणा से लापता हुआ था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पंचरुखी थाने में दर्ज करवाई थी। 12 फरवरी को ज्वालामुखी के सुरानी जंगल में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी बाजू पर ‘नीशू’ नाम लिखा था। परिजनों ने शव की पहचान पंकज के रूप में की और प्रेमिका नीशू पर हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस अभी भी हत्या में इस्तेमाल कुदाल की तलाश कर रही है। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी, एसएचओ भूपेंद्र सिंह ठाकुर और अन्य अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।