ऊना के संतोषगढ़ स्वां नदी पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। इस दौरान रात करीब 12 बजे एएसपी,डीएसपी और एसएचओ हरोली ने मिलकर स्वां नदी में सिविल ड्रैस में दबिश दी। जिससे खनन माफिया के हाथ पांव फूल गए। जबकि अधिकारी दो दर्जन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।
पुलिस को देख खनन माफिया में हड़कंप मच गया। स्वां नदी पर अवैध खनन पाया गया और टिप्पर ओवरलोड किए गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि 3 ओवरलोड़ टिप्परों को मौका से जब्त किया। इसके बाद पुलिस टीम ने अन्य जगहों पर दबिश दी। जहां से 5 ओवरलोड़ टिप्परों को जब्त किया गया। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि अवैध खनन को सहन नहीं किया जाएगा। यह अभियान जारी रहेगा।